प्रेमी या जासूस: प्रेमिका से मिलने बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुसा पाक प्रेमी, BSF ने किया गिरफ्तार

author-image
एडिट
New Update
प्रेमी या जासूस: प्रेमिका से मिलने बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुसा पाक प्रेमी, BSF ने किया गिरफ्तार

कहते हैं प्यार का बुखार जब चढ़ता है तो इंसान हद पार कर जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ है एक पाकिस्तानी युवक के साथ। प्यार की खातिर वो अपनी भारतीय प्रेमिका से मिलने बॉर्डर क्रॉस कर देश में घुस आया। उसे BSF ने रोका भी, पर माना नहीं। भारतीय सीमा में घुसने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पाकिस्तानी जासूस होने का शक

शनिवार को श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ इलाके से यह युवक गिरफ्तार किया गया है। BSF को पाकिस्तानी जासूस होने का शक है। BSF सूत्रों के अनुसार युवक का नाम मोहम्मद अहमर है तथा वह पाकिस्तान के बहावलपुर इलाके का रहने वाला है। बीएसएफ के अधिकृत सूत्रों ने युवक के भारत में किसी से संपर्क होने की भी पुष्टि की। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। उसने बताया है कि सोशल मीडिया पर उससे एक लड़की से प्यार हुआ है। उसी से मिलने वह भारत आया है।  

 

सोशल मीडिया पर हुआ भारतीय लड़की से प्यार

रिपोर्ट के मुताबिक पुछताछ में युवक ने बताया कि सोशल मीडिया पर मुंबई की लड़की से जान-पहचान हुई है। दोनों एक-दूसरे से खूब बातें भी करने लगे। उससे मिलने के चक्कर में वह पाकिस्तान के बहावलपुर से बॉर्डर पार कर भारत के अनूपगढ़ इलाके में आ गया। हालांकि युवक के कहानी पर एजेंसियों को भरोसा नहीं है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

border India Pakistani BSF arrest boyfriend meet mumbai girlfriend anupgarh